श्रोताओं ने खूब लगाये ठहाके
अयोध्या। राजकीय इण्टर कालेज प्रागण में अयोध्या महोत्सव में रविवार को लोग सपरिवार अयोध्या महोत्सव में आनन्द मनाने के लिए उपस्थित हुये। इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच पर राष्ट्रीय कमेडियन सुनील पाल का आगमन हुआ जिसका उद्घाटन एवं दीप प्रज्जवलन अयोध्या महोत्सव न्यास के मुख्य संयोजक तथा अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , रूदौली विधायक रामचन्दर यादव , अयोध्या महानगर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव , महासचिव आकाश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘खुन्नू’, उपाध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष विष्णु प्रकाश तथा भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरभजन गौड़ वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह अभिषेक मिश्रा आदित्य नरायण मिश्रा गिरीश पाण्डेय ‘डिप्पुल’ मुन्ना सिंह आदि ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कमेडियन सुनील पाल ने अपने हास्य व्यंग की वह छटा बिखेरी कि विशाल पण्डाल में बैठा जनसमूह ठहाके लगाने पर मजबूर हो गया। चाहे वह रतन नूरा की कामेडी हो या फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर सुनील शेट्ठी शहरूख खान मिथुन चक्रवर्ती आदि अभिनेताओं की मिमिक्री , या इन सबके अलावा राष्ट्रीय कमेडियन सुनील पाल की सबसे लोकप्रिय हास्य व्यंग की कला जो मौके को देखते हुये तत्काल हास्य परिहास्य को ठहाकों में बदलना। इन सबको सुनकर वहां बैठे हुये लोग कर्तल ध्वनि से स्वागत करते नजर आये।
अयोध्या महोत्सव में विद्यालयी कार्यक्रमों में एस0एन0 पब्लिक स्कूल ने राधा कृष्ण जी के प्रेम को समूह नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें गीत के बोल ‘किसने सिखाया श्याम तुम्हें मीठा बोलना…..’ प्रस्तुत किये। तत्पश्चात लोगों के बीच में बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम अयोध्या आइडियल का कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जिसमें आये हुये प्रतिभागियों ने नृत्य एवं गायन में अपनी कला को प्रस्तुत किया जिससे आयी हुई अपार भीड़ मंत्रमुग्ध दिखायी पड़ी तथा सबने उत्साह वर्धन के स्वरूप कर्तल ध्वनि से ताली बजाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। जिसका संचालन कल्पना वर्मा ने किया।
इस अवसर पर अयोध्या महोत्सव के विशाल पण्डाल में झूला तथा कला गांव का एवं भांति भांति के कई प्रदेशों से आये हुये स्टालों का जिस पर उन प्रदेशों की प्रसिद्ध वस्तुएं रखी गयी हैं। लोग खरीदारी का आनन्द लेते हुये नजर आये। इस अवसर पर आयोजन समिति के महासचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या महोत्सव आप जनपद वासियों के लिए आयोजित किया गया है इसमें अवध के प्रमुख व्यंजन पं0 दीनदयाल उपाध्याय कला गांव में रखे गये हैं तथा प्रतिभाओं को निखारने के लिए सांस्कृतिक मंच पर नृत्य गायन तथा रंगोली चित्रकला आर्टगैलरी मेहदी आदि की भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर डा0 गोपाल नन्दन राघवेन्द्र कुमार गिरीश कुमार जयांश श्रीवास्तव विवेक पाण्डेय अरूण द्विवेदी बृजमोहन तिवारी मोहित मिश्रा रेणुका श्रीवास्तव रागिनी सिंह संदीप तिवारी राजकुमार चन्द्रशेखर तिवारी ,कल्पना वर्मा, मोहित यादव आदि उपस्थित रहे।