सेवा भारती : आपदाकाल में कुटम्ब भाव से सेवाकार्यों में लगे स्वयंसेवक

by Next Khabar Team
4 minutes read
A+A-
Reset

सेवा, स्वास्थ्यरक्षा, संरक्षा, पर विविध स्वयंसेवी संगठनों की समग्रयोजना पद्धति से समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने की योजना

अयोध्या । भारतीय संस्कृति का कुटुंब भाव प्रत्येक जीव में ईश्वर का स्वरूप देखता है इसलिए  प्रत्येक परिस्थिति में हमारे व्यक्तितगत, पारिवारिक और सामाजिक,दायित्व निर्धारित होते है। वर्तमान में पुनः एकबार जब देश महामारी की चपेट में है और समाज जीवन को गति देने वाली व्यवस्थाओं पर संकट है तो संवेदनशील मानव हृदय का दायित्व है अपने समाज के प्रत्येक परिवार की आवश्यकता को जानकर उन्हें समय पर संबल, स्नेह , व सहयोग पहुचाएं। आपदाकाल में इसी कर्तव्यबोध व सेवाभावना से प्रशस्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व सेवा भारती अपने स्वयंसेवक ,कार्यकर्ताओं व  समाज के तमाम स्वयंसेवी संगठनों के साथ नियमित संवाद व समीक्षा कर समयानुरूप समाज की आवश्यकताओं को जानकर उचित एवं समर्थ व्यक्तियों की योजना कर सेवा कार्यों की योजना , क्रियान्वयन एवं विस्तार करता है।

अवध रसोई : भोजन प्रसाद वितरण

लॉक डाउन के बाद अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या व उनके परिजनों को भोजन की उपलब्धता करने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर में अवध रसोई की स्थापना कर श्रीराम अस्पताल अयोध्या, राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज दर्शन नगर, जिला अस्पताल  एवं यात्रियों के लिए बस स्टॉप पर भोजन पैकेट व पानी के पाउच स्टाल लगाकर वितरित किये जा रहे हैं। महानगर प्रचारक अनिल ने बताया   इस सेवा कार्य की व्यवस्था में बालेंद्र भूषण सिंह, डॉ आंनद , डॉ प्रेमचंद्र, डॉ शिवकुमार तिवारी रविंद्र गुप्ता उर्फ रामू जी डॉ उपेंद्र मणि, राम बहादुर, सर्वेश,अमित शंकर, व विरतण एवं निगरानी में अरविंद, विवेक, अवधेश, राकेश राघवानी, सर्वज्ञ, श्याम, अजय विक्रम,आनन्द जायसवाल, डॉ आभा सिंह, आदि सहयोग कर रहे हैं। भोजन वितरण की व्यवस्था दोपहर बारह से 2 बजे एवं सायँ छः से आठ बजे तक अलग अलग स्वयंसेवकों के सहयोग से की जा रही है। अभी प्रतिदिन 1800 से अधिक भोजन व पानी के पैकेट स्टालों के माध्यम से पहुचाएं जा रहे हैं।

आईसोलेशन केंद्र

सेवा भारती द्वारा नियमित समीक्षा में ऐसे परिवार जिनके घर मे होम आइसोलेशन की सुविधा नही है अथवा वे किराए पर या अकेले रहते हैं, घर मे कोई देखभाल करने वाला नही है, ऐसे लोगों की देखभाल के लिए आइसोलेशन केंद्र की शुरुआत की गई है जहां उनके शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक दवाईयों के साथ भोजन, आयुर्वेदिक काढ़ा, आदि के साथ , प्रातः एवं सायँ योग प्राणायाम का अभ्यास भी कराया जा रहा है। केंद्र की व्यवस्था राहुल सिंह, राम बहादुर सिंह, राजीव मणि, देख रहे हैं और चिकित्सकीय सहयोग एवं परामर्श के लिए डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के संयोजन में गठित चिकित्सकों को समय समय पर बुलाया जाता है।

होलिस्टिक टेलिकन्सल्टेशन सेवा

ओपीडी व क्लिनिक आदि के बंद होने पर सामान्य मरीजों अथवा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं काउंसलिंग हेतु विगत वर्ष की ही भांति डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी के संयोजन में आरोग्य भारती, सेवा भारती,एवं होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में दो महिला चिकित्सकों सहित कुल तीस चिकित्सकों की एक टोली बनाई गई है जो पूर्वाह्न11 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन को फोन पर समाधान करती है।। इस टोली में डॉ आर वी त्रिपाठी, डॉ अनिल मिश्र, डॉ इंद्रनील बनर्जी, डॉ योगेश, डॉ आशुतोष, डॉ कुलदीप, डॉ मनीष, डॉ अवनीश, डॉ जी सी पाठक,डॉ शालू सिंह, डॉ रूपा त्रिपाठी ,वैद्य आर पी पांडेय, वैद्य डॉ पंकज श्रीवास्तव, डॉ आर के जायसवाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।3000 से अधिक लोग अभी तक इस सेवा का लाभ उठा चुके है।

मास्क एवं ग्लब्स वितरण

पटरी पर रहने वाले, कामगीर, ठेले मजदूर आदि लोगो जिनके पास गमछा आदि भी नहीं है उन सभी लोगों को उनके कार्य की आवश्यकतानुरूप मास्क, सनैटाइजर व दस्ताने वितरण का कार्य वरिष्ठ स्वयंसेवक हरिओम के संयोजन में साथयों सहित किया जा रहा है।

मरीजों के घर दवा व भोजन भी पहुँचा रहे युवा

सेवा भारती द्वारा अभविप के सहयोग महानगर के जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक दवाईयां व भोजन के पैकेट आदि भी पहुचाये जा रहे है। इस व्यवस्था में अंकित शुक्ल व उनके सहयोगी कार्यकर्ता दिनरात लगे हैं।

पशु पक्षियों को दाना पानी

संकटकाल एवं गर्मी में भूख प्यास से त्रस्त जानवरों, गाय, बंदरो, कुत्तों व पक्षियों के लिए गुड़, केला,चना, दाना, पानी भी स्थल स्थल पर पहुचने का कार्य डॉ शिवकुमार तिवारी, रामू जी, अरविंद, व डॉ उपेन्द्र के सहयोग से चलाया जा रहा है।

कोरोना सहायता ग्रुप के माध्यम से सहयोग

जरूरत मंद परिवारों को अविलम्ब भर्ती, बेड, आदि की सहायता हेतु अयोध्या महानगर ने सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, बालेन्द्र भूषण सिंह, व डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी की तीन सदस्यीय टीम का गठन कर सहायता हेतु नम्बर जारी किए हैं जिनके मध्यम से लगातार फोन के माध्यम से सहयोग कराया जा रहा है। सेवा सहयोगी संस्थान उत्थान के अविरल मिश्र ने अपनी पूरी टीम बनाकर अस्पतालों, व मेडिकल व आक्सीजन आदि की उपलब्धता  की जानकारियां संकलित कर मरीजों के परिजनों को समय पर देकर सहयोग कर रहे हैं।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya