फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दीक्षांत पखवारे के तहत प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0 एन0 राय के मार्गदर्शन में रिटेल मैनेजमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें प्रबंध विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेमिनार के मुख्य अतिथि डोगरा रेजिमेंट फैजाबाद के कर्नल डाॅ0 समीर मिश्रा रहे। सेमिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ0 मिश्र ने रिटेल मैनेजमेंट व्यवसायिकता विषय पर उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। डाॅ0 मिश्र ने कहा कि आज के इस व्यवसायिक युग में रिटेल मैनेजमेंट ग्राहकों को अपने स्वेक्षा से वस्तु एवं सेवाओं के चयन की आजादी देता है। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा, कपिल देव, प्रवीण कुमार राय, अनुराग तिवारी, जूलियस कुमार, विवके उपाध्याय, रवीन्द्र भारद्वाज, सूरज सिंह आदि शिक्षक तथा ऋषभ पाण्डेय, अभिषेक नाग, जितेन्द्र मिश्र, सृष्टि, पियूष आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिटेल मैनेजमेंट विषय पर हुआ सेमिनार
6
previous post