प्रतियोगिता में गुरुजनों ने किया शिक्षण कौशल का प्रदर्शन
फैजाबाद। जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में गुरुजनों ने अपनी शिक्षण कौशल का प्रदर्शन किया ।संस्थान द्वारा आयोजित पाठ योजना प्रतियोगिता में समस्त ब्लॉकों के चुनिंदा शिक्षकों ने अलग-अलग विषयों पर शिक्षण किया इस अवसर पर डायट प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव ने कहा प्राथमिक शिक्षा ही देश की तरक्की की बुनियाद तैयार करता है इसलिए हमें अपने दायित्वों के प्रति सजग रहकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी चाहिए ।प्रतियोगिता में एक तरफ जहां लो कास्ट नो कास्ट शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग करके शिक्षकों ने विषय वस्तु को रोचक अंदाज में पढ़ाया और अपने शिक्षण कौशल का प्रदर्शन किया वही तकनीकी का प्रयोग कर प्रोजेक्टर के माध्यम से भी शिक्षण करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक कांति वर्मा, प्रकृति वर्मा और पूजा पाठक रही। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अनूप पटेल मनोज कुमार वाइ एन, के के त्रिपाठी ने प्रतियोगिता को बखूबी संचालित करने में सहयोग प्रदान किया। प्रतिभागियों में रामजीत गौतम ,ओम प्रकाश यादव, अनुपम मिश्रा शैलेश यादव, कपिल देव सोनी ,सुजीत सिंह ,गुंजन सिंह, रेनू सिंह, गोल्डी तिवारी समेत जिले भर से आए शिक्षकों ने पाठ योजना के अनुरूप शिक्षण कौशल दिखाया प्रशिक्षण के प्रभारी अनमोल श्रीवास्तव रहे ।प्रोजेक्टर संचालन प्रशिक्षु बीटीसी हरि कृष्ण हरि कृष्ण ने किया।