अल्पसंख्यक सभा में पदाधिकारियों को दिया गया मनोनयन पत्र
फैजाबाद। अल्पसंख्यकाें का सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में है। अन्य दल अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न व शोषण करते हैं। यह बातें सपा कार्यालय में आयोजित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा महानगर की मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहीं। बैठक की अध्यक्षता सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चाॅंद व संचालन शादमान खान ने किया। पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि सपा सरकार में अल्पसंख्यकों के लिये विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में अभी से जुट जायें और वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न व शोषण हो रहा है जिससे अल्पसंख्यकों में बड़ी नाराजगी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ चाॅंद ने कहा कि 10 सितम्बर से वार्ड व बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित की जायेंगी। इसके लिये अल्पसंख्यक सभा ने एक रणनीति बनायी है उसी रणनीति के तहत कार्य किया जायेगा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मासिक बैठक में पूर्व राज्यमंत्री श्री पाण्डेय ने आकिब खान, मोहम्मद उवैश, तालिब खान, शरर अब्बास व फैज मोहम्मद को अल्पसंख्यक सभा में पदाधिकारी बनाकर मनोनयन पत्र सौंपा और माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में सपा महानगर उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, अरशद आलम मोनू, नजीर इदरीशी, असलम पठान, सारिब हुसैन, माजिद खान, कामिल हुसनैन, राजू वारसी, मोहम्मद शकील आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।