-विवि स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं से कराया अवगत
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्ववित्त पोषित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नवागत कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कुलपति से विश्वविद्यालय स्तर पर स्ववित्त पोषित शिक्षकों की समस्याओं को अवगत कराया गया जिसपर कुलपति द्वारा समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
स्वागत करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अमित झा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.घनश्याम यादव, महामंत्री डॉ. अखिलेश्वर चौबे, संगठन मंत्री डॉ. आशुतोष कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ. नीलमणि सिंह, संगठन सदस्य डॉ विनोद यादव, टनाटन मिश्रा शामिल थे।