जय माँ अम्बे साड़ी एवं बीडियो ग्राफी सेंटर व जय माल स्टेज का उद्घाटन
मिल्कीपुर। आज के परिवेश में सरकारी नौकरी मिलना बहुत आसान नही है।इसलिए युवाओं एवं बेरोजगारों को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए स्वरोजगारी होना आवश्यक है।उक्त विचार कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय एवं भाजपा नेता एवं समाजसेवी शीतला बाजपेई ने कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहादुरगंज चौराहे पर स्थित जय माँ अम्बे साड़ी एवं बीडियो ग्राफी सेंटर व जय माल स्टेज के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये।
इससे पूर्व समाजसेवी एवं बाजार मालिक ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया एवं जय मां अंबे साड़ी सेंटर के प्रोपराइटर द्वारा हवन पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र के संभ्रांत लोगों एवं क्षेत्रीय पत्रकारों को पवन तिवारी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बिजय कुमार मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, दिनेश जयसवाल विजय पाठक, राजेश उपाध्याय, दल बहादुर पाण्डेय ,राना सिंह , बेद प्रकाश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।