हनुमागढ़ी के महंत राजू दास ने फीताकाटकर किया उदघाटन
अयोध्या। शहर के चौक रिकाबगंज रोड पर स्थित पहनावा फैमिली फुटवियर एंड लेडीज कलेक्शन शोरूम का उद्घाटन शुक्रवार को अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने समारोह पूर्वक फीता काटकर किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शोरूम के प्रोपराइटर मयंक आनंद ने बताया कि ब्रांडेड कंपनियों में रेड चीफ ,वुडलैंड, एडीडास , कैंपस कंपनियों के ब्रांडेड जूते उपलब्ध है इसके साथ ही लेडीस कलेक्शन में कुर्ती ,सूट ,इंडो वेस्टर्न वेयर में डब्लू, लाइफस्टाइल, विवा जैसी ब्रांडेड कंपनी वस्त्र उपलब्ध है।
शोरूम के उद्घाटन अवसर पर सरदार नवनीत सिंह संत नजरबाग गुरुद्वारा अयोध्या’ गिरीश आनंद’ भारतेंदु मल्होत्रा’ जितेंद्र आनंद , तरुण बधवार, सबी, सीमा ,रेखा, निशी शुभ नीति छाबड़ा आदि लोग मौजूद रहे।