-छह दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन
अयोध्या। जिले के डाभासेमर स्थित क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान में चल रहे छह दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। शनिवार को संपन्न हुए द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मिल्कीपुर,हैरिंग्टनगंज, मसौधा एवं बीकापुर ब्लॉक के खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान प्रशिक्षक रजत मौर्या एवं सहायक प्रशिक्षक अमित सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को मुट्ठी बांधना,लोअर पंच,अपर पंच,क्लोज स्टांस,पैरलल स्टांस,वाकिंग स्टांस,फॉरवर्ड स्टांस,हेड ब्लॉक, साइड ब्लॉक,लोअर ब्लॉक, सिंगल नाइफ ब्लाक,फ्रंट किक,बैक किक,साइड किक समेत आत्मरक्षा के दर्जनों विधियों के अलावा साइबर अपराध,एसिड अटैक,वीमन पावर लाइन 1090, डायल 112,181,1076 आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान डाभासेमर के प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के स्वावलंबन एवं विषम परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बनाने तथा उसका मुकाबला करने में सक्षम बनाने के लिए अति आवश्यक है कहा कि यदि बेटियां सक्षम होंगी तो वह किसी भी परिस्थितियों में मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगी। प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में चार विकास खंडों के 49 की संख्या में खेल अनुदेशकों तथा व्यायाम शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।