अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहले मैच के मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर बैच लगाकर व अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर किया। दिन का पहला मैच जी0ई0बी0एस0 मुम्बई व फ्यूचर एकेडमी प्रयागराज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर एकेडमी प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए। फ्यूचर एकेडमी के बल्लेबाज प्रियांशु ने दो चौके व 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए। वहीं जी0ई0बी0एस0 मुम्बई के गेंदबाज तौसीफ ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी0ई0बी0एस0 मुम्बई की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी। इस प्रकार यह मैच फ्यूचर एकेडमी ने 28 रनों से जीता। जी0ई0बी0एस0 मुम्बई के बल्लेबाज प्रवीन ने 21 रन बनाए। वहीं फ्यूचर एकेडमी प्रयागराज के गेंदबाज नितिन ने 4 विकेट हासिल किये व गौरव ने दो विकेट हासिल किये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच नितिन को बनाया गया। दिन के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि युवा भाजना नेता अमल गुप्ता ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’ ने माला पहनाकर व बैज लगाकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट एम0 डी0 डॉ0 अवधेश वर्मा का स्वागत आयोजन अध्यक्ष अनित सिंह ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर किया। दिन का दूसरा मैच लेट्स टै्रक लखनऊ व फ्यूचर एकेडमी प्रयागराज के बीच खेला गया। फ्यूचर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। फ्यूचर के बल्लेबाज प्रतीक ने 42 रन व प्रियांशु ने 33 रन बनाए। लेट्स टै्रक के गेंदबाज वंशराज ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेट्स टै्रक की टीम 7 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। लेट्स टै्रक के बल्लेबाज शोएब खान ने 43 रन व हिमांशु शर्मा ने 27 रन बनाए। फ्यूचर एकेडमी के गेंदबाज कुन्दन यादव ने 4 विकेट हासिल किये। इस प्रकार फ्यूचर एकेडमी ने 28 रन से मैच जीत लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच कुन्दन यादव बने। एफ0पी0एल0 प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि इस मौके पर डॉ0 बृजेश यादव, दीपक सिंह गब्बर, राहुल केवलरमानी, योगेश्वर सिंह, विवेक साहू, संदीप वैश्य, अखिलेश पाठक, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, सैय्यद आशिफ, रोहित अग्रवाल, गगन जायसवाल, अंकुश गुप्ता, डॉ0 ओ0पी0 सहाय आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …