-एसडीएम के पहुँचते ही शिकारियों में मची भगदड़
सोहावल। तहसील क्षेत्र में लगभग 67 एकड़ में फैली समदा पक्षी विहार झील का सौंदरीकरण के अलावा पेड़ पौधों को लगाकर सरकार ने पर्यटक स्थल बनाकर जनता को समर्पित कर दिया। शाम के समय झीलों की खूबसूरती देखने के लिए क्षेत्र के अलावा अगल-बगल के लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है।
झील में चोरी से जाल और कटिया लगाकर मछली पकड़ने की कई बार शिकायत मिलने पर सोहावल उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने छापा मारा तो शिकारियों में भगदड़ मच गई। वहाँ मौजूद लोगों को हिदायत देते हुये कहाकि संरक्षित क्षेत्र में शिकार न करें।पकड़े जाने पर कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी ने बताया कि बरामद जाल और कांटा आदि नष्ट कराते हुये गैर हाजिर कर्मियों के विरुद्ध संबधित विभाग को पत्र भेजा जा रहा है।