in ,

एसडीएम ने पिरखौली गौशाला का किया निरीक्षण

सोहावल । एसडीएम सोहावल ने पिरखौली में गो आश्रय स्थल का पशु चिकित्सा अधिकारी पंचायत सचिव प्रधान आदि के साथ निरीक्षण किया गया। पशु चिकित्सक डा. नीरज गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी ए एन शुक्ला राज बहादुर ग्राम पंचायत अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय मौजूद रहे। गौशाला में 343 गोवंश संरक्षित हैं 13 गोपालक देखरेख के लिये मौजूद हैं।

पानी चारा भूसा काऊ कोट आदि की व्यवस्था है पशु चिकित्सक पशुधन प्रसार अधिकारी के द्वारा नियमित रूप से गोवंशो की देखभाल की जा रही है। अलग से सरकारी भूमि चारा उगाने के लिए भी उपलब्ध है।यहां सब कुछ ठीक ठाक मिला इस बात की जानकारी एसडीएम सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

इसे भी पढ़े  विकास कार्यो का समय पर फीड कराएं डाटा और करें उसका अनुश्रवण : गौरव दयाल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

‘विवेकानंद संदेश यात्रा’ का वशिष्ठ गुरुकुल पर हुआ भव्य स्वागत

खो-खो में कर्मडांडा, कबड्डी में मिल्कीपुर व वालीवाल में कीन्हूपुर की टीम बनी चैंपियन