अनुपस्थित मिले डाक्टर व कर्मचारी
मिल्कीपुर-फैजाबाद। जिलाधिकारी फैजाबाद के निर्देश पर सोमवार को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार ने मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत सीएचसी मिल्कीपुर, सीएचसी खंडासा, सीएचसी हरिंग्टनगंज का औचक निरीक्षण किया। सभी सीएससी सेंटरों पर कर्मचारी व डॉक्टर अनुपस्थित मिले उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि अनुपस्थित डॉक्टरों व कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित की जाएगी । इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैरिंग्टनगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण मे तीन कर्मचारी गैरहाजिर पाये गये। वहीं अस्पताल मे गन्दगी देख उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डीएन द्विवेदी को ब्यवस्था मे सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। जहाँ गन्दगी बिखरी मिली। दूसरे तल पर सीढियों के नीचे पानी भरा था। पानी के निकलने की ब्यवस्था नहीं है।जिसे देख वे भड़क गये। उप जिलाधिकारी के निरीक्षण मे बीपीएम पवन कुमार एवं निर्मला शर्मा तथा फिजियोथेरेपिस्ट अनुपस्थित पाये गये।उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्साधिकारी का पर्यवेक्षण ठीक नहीं है।जिसके कारण ही अस्पताल मे दुर्व्यवस्था बनी हुई है।उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को अपने कार्य ब्यवहार मे सुधार लाने की चेतावनी देते हुए मरीजों को सही समय पर समुचित इलाज देने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्र मे एंटी रेबीज एंटी स्नेक इंजेक्शन सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के बारे मे जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका जननी सुरक्षा योजना प्रसव कक्ष नेत्र परीक्षण कक्ष इमर्जेंसी वार्ड का सघन निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए।