in ,

जीवन में प्रगति के लिए स्काउटिंग कौशल सहायक : संतोष राय

-जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बीएसए को भेंट किया स्कार्फ

अयोध्या । जीवन में प्रगति करने के लिए स्काउटिंग कौशल सहायक है, यह प्रकृति से सहचर्य सिखाती है। उक्त विचार अंतर्राष्ट्रीय स्कार्फ दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने व्यक्त किए । अटास इंडिया के प्रदेश समन्वयक/जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने बीएसए श्री राय को स्कार्फ भेंट किया एवं जनपद की बेसिक स्काउट गतिविधियों से अवगत कराया ।

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय तारकेश्वर पांडेय को भी स्काउट स्कार्फ पहनाया गया । अभी हाल में ही बेसिक शिक्षा विभाग के 2704 स्काउट, गाइड का प्रथम और द्वितीय सोपान प्रमाण पत्र राज्य मुख्यालय से प्राप्त हुए है उन्होंने नगर क्षेत्र के 115 प्रमाण पत्र नगर स्काउट मास्टर दीप सहाय को सौंपे। इस मौके पर कंपोजिट विद्यालय अंगूरी बाग की प्रधानाध्यापक तहसील बानो व गाइड्स भी मौजूद रही।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कुलपति ने विभागीय शैक्षिक गतिविधियों को परखा

डाक टिकटों के संग्रह से सामान्य ज्ञान होगा विकसित : पी.के. सिंह