डाक टिकटों के संग्रह से सामान्य ज्ञान होगा विकसित : पी.के. सिंह

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-छात्रों ने प्रधान डाकघर में डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में ली जानकारी

अयोध्या। उदया पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से भ्रमण किया । अयोध्या मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स के बारे में जानकारी दिया और नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया द्य श्री सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया।

इसके बाद सभी छात्रों की मुलाकात मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह, व सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह से कराया इस अवसर पर पी के सिंह ने छात्रों से मुलाकात करते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया और डाकघर में रुचि रखने के लिए फिलेटली खाता खोलने को कहा और उन्होंने कहा कि फिलेटली को “ किंग आफ हाबी – हाबी आफ किंग“ भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा।

इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें श्री सिंह ने डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से भी रूबरू करवाया साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प बनवाये, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है ।

इसे भी पढ़े  बैनामा कराने जा रही महिला से 5.50 लाख रूपये की लूट में दो गिरफ्तार

पी के सिंह ने बताया कि सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के इस दुनिया में आज के पीढ़ी सोशल साईट फेसबुक, व्हाट्सएप को अधिक तरजीह दे रहे है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के बारे में भी बताया गया । इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र ने पत्र पेटिका के महत्त्व, छात्रों को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पत्रों के प्रेषण के साथ खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya