The news is by your side.

स्काउट गाइड कार्यशाला का हुआ आयोजन

रुदौली। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर बुधवार को सीओ रुदौली ने पहुँचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।द्वितीय दिवस कार्यशाला का शुभारंभ सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव व प्रबंधक अनिल पाठक ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।कार्यशाला में बच्चो ने विभिन्न प्रकार के गांठ बांधना, कमल बनाना, चिकित्सकीय मदद करना ,टेंट लगाना,बिना बर्तन के खाना बनाना आदि करके दिखाया।इस दौरान सीओ रुदौली ने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए बालिकाओ की सुरक्षा,जागरूकता व स्काउट गाइड के महत्व को बताया।उन्होंने एलएसडीपी पब्लिक स्कूल द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यो का बखान किया।सीओ ने कहा कि इस स्कूल द्वारा पोस्को कमेटी बनाकर बच्चियों को जागरूक किया जा रहा है,यह बहुत ही आवश्यक व सराहनीय कार्य है,ऐसे सभी स्कूलों को भी कमेटी बनाकर कार्य करना चाहिए और बच्चो को जागरूक करना चाहिए। स्कूल के प्रिंसिपल आदित्य पाठक ने कार्यशाला के द्वितीय दिवस का समापन करते हुए आये हुए अतिथि का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के लिए स्कूल द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी मुख्य अतिथि को दी ,उन्होंने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को जागरूक व सामाजिक व प्रतिभावान बनाना है। इस दौरान स्काउट गाइड अमित वर्मा व सौम्या, उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी,कृष्ण तिवारी,रंजीत शर्मा ,निशा जैन,मुकेश भार्गव,तहीन तरन्नुम,दीपमाला गुप्ता,वंदना सिंह,अंजू तिवारी,अखिलेश्वर मिश्र,शाश्वत त्रिपाठी,सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
3 Comments
  1. Thesis Writers

    Thesis Writers

    […]just beneath, are a lot of entirely not associated websites to ours, nevertheless, they’re surely really worth going over[…]

  2. mksorb.com

    mksorb.com

    […]one of our guests recently proposed the following website[…]

  3. CBD Oil For Dogs

    CBD Oil For Dogs

    […]check beneath, are some totally unrelated internet websites to ours, having said that, they’re most trustworthy sources that we use[…]

Comments are closed.