The news is by your side.

समाज सेवा का असाधारण कार्य करते हैं स्काउट गाइड: शेखर वर्मा

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

फैजाबाद। स्काउटिंग एक जीवन है, स्काउट गाइड समाज सेवा का असाधारण कार्य करते है स्काउटिंग पढ़ाई के साथ क्रियात्मक ज्ञान भी कराती है। उक्त विचार रोटरी क्लब फैजाबाद के निदेशक शेखर वर्मा ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किए । 5 दिनों से चल रहे स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार तैयारी शिविर एवं टोली नायक प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस इस प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला संरक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने की । उन्होंने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा समाज के प्रति नैतिक कर्तव्य का निर्वाह स्काउटिंग की मूल भावना है। जिला संगठन कमिश्नर अनूप मल्होत्रा ने स्कार्फ और वागेल प्रदान कर मुख्य अतिथि श्री वर्मा को स्काउट बिरादरी में शामिल किया। राज्य पुरस्कार प्रभारी गिरीश चंद्र वैश्य ने बैज अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रातः स्मरण, सरस्वती वंदना, जय बोलो सब धर्मो की, व्यक्तिगत प्रार्थना, वी शैल ओवर कम हर देश में तू एवं शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन हुआ। एस एस वी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मणिशंकर तिवारी ने मुख्य अतिथि श्री वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर इस शिविर में जन समाज इंटर कॉलेज दिगंबरपुर, भारती इंटर कॉलेज बीकापुर, एस एस वी इंटर कॉलेज बापू बालिका इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज,राजकरण वैदिक पाठशाला इण्टर कॉलेज, लाला राम कुमार इंटर कॉलेज पटरंगा, हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुदौली, सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज, बच्चू लाल इंटर कॉलेज, महाराजा इंटर कॉलेज अयोध्या, डायमंड इंटर कॉलेज, केके ए डी इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के 230 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे हैं । इस अवसर पर हरिशंकर त्रिपाठी,वी.एन. पाण्डेय,रश्मि श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, बृजेंद्र कुमार दुबे, शशांक यादव, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मुकेश साहू, जितेंद्र कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, सुप्रिया सिंह, कनक श्रीवास्तव, आरती गौड़ आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.