शिक्षकों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में रहना होगा उपस्थित
अयोध्या । बरसात के मौसम के साथ बढ़ी हुई भीषण ठंड व गलन को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने 9 फरवरी को भी 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय (जिसमें सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय शामिल रहेंगे) को बंद रखने के आदेश दिए हैं परंतु सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्र प्रत्येक दशा में अपने अपने विद्यालय में समय से उपस्थित रहेंगे तथा विद्यालय के लंबित कार्यों को पूरा करेंगे।
यदि कोई शिक्षक अपने तैनाती विद्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य विद्यालय अथवा ब्लॉक अनुसंधान केंद्र पर उपस्थित पाया जाता है तो उसे तत्काल निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करा दी जाएगी इसके अतिरिक्त कोई शिक्षक किसी अन्य विद्यालय में शिक्षकों को कार्य में व्यवधान उत्पन्न करता है तो उसके उसके विरुद्ध भी उपरोक्त अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अनुपस्थित होने वाले सभी शिक्षकों का ‘नो वर्क नो पे‘ के सिद्धांत पर वेतन अवरोध किया जाएगा। अतः सभी शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे पूर्णकालिक अपनी तैनाती वाले विद्यालय में ही उपस्थित रहकर लंबित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें इस संबंध में आदेश जिला मजिस्ट्रेट डा. अनिल कुमार ने जारी किए हैं।