मिल्कीपुर-फैजाबाद। खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस को बालिका के भाई की तरफ से दी गई तहरीर के अनुसार बालिका बगल में स्थित दुकान पर घरेलू सामान लाने गई थी मौका पाकर दुकानदार ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसे जमीन पर पटक दिया व दुष्कर्म का प्रयास किया गुहार होने पर दुकानदार भाग खड़ा हुआ।
पीड़िता के भाई की तरफ से खंडासा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार 4 अगस्त को दिन में 3 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के अमावा सूफी निवासी एक दुकानदार की दुकान पर 22 वर्षीय छात्रा घरेलू सामान लेने गई थी तभी दुकानदार ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गुहार पर पहुंचे परिजनों ने बालिका को छुड़ाया तथा डायल हंड्रेड को सूचना दी प्राप्त तहरीर के अनुसार खंडासा पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 511, 323 ,504, 506में आरोपी पिता पुत्र के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश कुमार चैहान ने बताया कि आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे जेल भेजा जा रहा है ।
छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
7
previous post