अयोध्या। एनएच-28 आरटीओ आफिस के समीप तेज रफ्तार स्कार्पिओ ने सब्जी विक्रेता और बाइक सवार युवक को रौंद डाला। दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गयी तथा बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ठेला पर सब्जी बेंचकर घर लौट रहे 35 वर्षीय रामजी प्रजापति पुत्र रामतेज प्रजापति निवासी मझवा को शुक्रवार की रात तेज रफ्तार स्कार्पिओ ने टक्कर मार दिया। ठेला के पीछे आ रहे बाइक सवार अज्ञात युवक को भी स्कार्पिओ ने अपनी चपेट में ले लिया। गम्भीर रूप से घायल सब्जी विक्रेता को जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गयी। बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज चह रहा है। दुर्घटना करने वाला वाहन भाग जाने में सफल रहा।
Tags accident Ayodhya and Faizabad NH 28
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …