घोटालेबाजों ने दी मुस्कान सावलानी व उनके पति को धमकी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा मुकदमा उठा लो नहीं तो होगा बुरा अंजाम

फैजाबाद। एलईडी स्ट्रीट लाइट घोटालेबाजों की शिकायत करना पूर्व सभासद के लिए भारी पड़ रहा है। घोटालेबाजों ने पूर्व सभासद मुस्कान सावलानी व उनके पति हरीश सावलानी को धमकी दिया है कि न्यायालय में दायर मुकदमा उठा लो अन्यथा बुरा अंजाम होगा। पीड़िता व उसके पति ने इसकी शिकायत मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक, मण्डलायुक्त, जिला मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए जान व माल की सुरक्षा तथा धमकी देने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया है।
शिकायकर्ता का कहना है कि नगर पालिका फैजाबाद के तत्कालीन अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी रविशंकर शुक्ल व प्रकाश अधीक्षक रामानुज यादव तथा एलईडी आपूर्तिकर्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में निविदा में धोखाधड़ी करके 600 एलईडी स्ट्रीट लाइट का क्रय व विक्रय किया था। आपूर्ति की गयी लाइट बाजार मूल्य से काफी अधिक थी इस अनियमित्ता को लेकर शासन व प्रशासन में शिकायत किया गया था तथा न्यायालय में मुकदमा भी दाखिल किया गया था। शिकायत की जांच नगर निगम कानपुर द्वारा किया जा रहा है। इसी बात से क्षुब्ध होकर घोटालेबाजों ने शिकायतकर्ता व उसके पति तथा बच्चों को जान से मरवा देने की धमकी दिया है। पीड़िता का यह भी कहना है कि धमकी देने वालों का कहना है कि हम तुम्हारे परिवार को मरवा देंगे, शव गायब करवा देंगे तुम हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। मुस्कान सावलानी का कहना है कि सहेलियों के साथ 20 अक्टूबर को तिरूपति होटल गयी थी शाम 7.20 बजे घर लौट रही थी उसी समय जीआईसी ओवरब्रिज के पास विपक्षी मनोज और उसका साथी बब्लू श्रीवास्तव मिला और रोंककर उसने धमकी दिया। धमकी मिलने के तत्काल बाद डायल 100 पर उन्होंने पुलिस को जानकारी दिया। प्रशासन स्तर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya