एससी/एसटी कानून का नया स्वरूप दुर्भाग्यपूर्ण : गंगा सिंह चौहान

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

विरोध में निकली जनचेतना यात्रा का किया गया स्वागत

अयोध्या। एससी एसटी एक्ट के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा आयोजित लोक कल्याण जन संघर्ष अभियान के तहत निकाली गई सात दिवसीय जन चेतना यात्रा अयोध्या जनपद के वृंदावन गार्डन नाका मुजफ्फर फैजाबाद पहुंची जहां पर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया। यह यात्रा लखनऊ से चलकर प्रतापगढ़ अमेठी होते हुए अयोध्या पहुंची जो बस्ती होते हुए गोरखपुर में समाप्त होगी जिसका मुख्य उद्देश्य एससी एसटी एक्ट को समाप्त करना प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करना आरक्षण की पुनः समीक्षा करके आर्थिक आधार पर किया जाए जांच के आधार पर नहीं सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश को बदल कर केंद्र की भाजपा सरकार ने एससी एसटी एक्ट का नया स्वरूप दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है वर्तमान कानून से ना कोई अपील ना दलील ना जांच ना सुनवाई होगी बल्कि सीधे जेल के सलाखों में जाना होगा और एफ आई आर दर्ज होने और दर्ज कराने वालों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा यह कानून संविधान के मूल भावनाओं के विपरीत है यह कानून एससी/एसटी की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि सामान्य जाति पिछड़ी जाति अल्पसंख्यक को प्रताड़ित करने वाला है जिसका विरोध जन चेतना यात्रा से किया जा रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि हम एससी/एसटी का अहित नहीं चाहते बल्कि सब समाज का हित चाहते हैं केंद्र सरकार की जन विरोधी कानून से आप लोगों को पीड़ा है आप सब अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आगे राष्ट्रीय महासचिव रमेश सिंह ने कहा कि एससी एसटी एक्ट के मामले का बिना परीक्षण के बाद दर्ज करके सीधे कारवाही किया जाना उचित नहीं है जिसे समाप्त होना चाहिए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार ने जो कानून एससी/एसटी का पास किया है वह सर्व समाज को पीड़ा देने वाला है जिसे वापस होना चाहिए चेतना यात्रा का स्वागत गुरु प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह काका, जेबी सिंह, राम विभूति सिंह, बाबा भगत सिंह, हर करम सिंह, सूर्यभान सिंह, डॉ. अजय प्रताप, प्रीतम सिंह, नवरंग सिंह, कृपा निधान तिवारी, महेश पांडे, रूद्र भान सिंह, संजीव पांडे, भानु प्रताप सिंह, मुन्ना जंग बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, सरदार जसवीर सिंह, अमित कुमार सिंह, सोनू गौरव सिंह, मुरारी सिंह, हरिशंकर यादव, राजेश अमरनाथ सिंह, मेजर एपी सिंह, विशंभर सिंह, रेनू सिंह राम केयर सिंह, महेश पांडे, ओम प्रकाश पाठक आदि ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya