अयोध्या। सविता समाज कल्याण समिति और यूथ सलमानी समाज के साथ अन्य लोगां ने शहीद उद्यान में और अमर शहीद रोशन सिंह, अमर शहीद अशफाक उल्लाह, अमर शहीद राजेन्द्र लाहड़ी व अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल के प्रतिमा के साथ पुलवामा में शहीद हुए देश के सभी जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी और देश को एक जुट होकर आंतकवाद से लड़ने का संकल्प लिया गया। यूथ सलमानी समाज के अध्यक्ष फरीद सलमानी ने पुरजोर देकर कहा कि यह कायराना हरकत दुश्मनी नहीं जंग का एलान है और भारत का बच्चा-बच्चा आंतकवाद से लड़ने के लिए पूरे देश के साथ खड़ा है। इस पर सविता समाज के अध्यक्ष रामनाथ शर्मा ‘एडवोकेट’ ने कहा कि देश के गद्दारों को चिन्हित कर उनका खात्मा किया जाय साथ ही प्रधानमंत्री जी से अपील की है कि तत्काल इस मामले में पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ कार्यवाही करके मुँहतोड़ जवाब दिया जावे। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, महामंत्री श्री रमाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी/सचिव रामनाथ शर्मा, जिला युवा अध्यक्ष डॉ0 सतीश ठाकुर, डॉ0 लालचन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष राजाराम, डॉ0 शौकत अली सलमानी, शकील सलमानी, मुश्तिकिम सलमानी, मुनीर मलमानी, कृष्ण कुमार यादव, मो0 दानिश, मो0 इस्लाम, रियासत अली, ईशा सलमानी, संगठन मंत्री माता प्रसाद, मण्डल अध्यक्ष राम मूरत शर्मा, अकबर अली आदि लोगों ने देश के प्रति अपनी आस्था जतायी। आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …