सपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
फैजाबाद। लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रान्ति साइकिल यात्रा का जनपद के आगमन पर समाजवादी पार्टी जोरदार स्वागत करेगी। 130 साइकिल यात्री इस यात्रा में शामिल हैं। इस सम्बन्ध में एक तैयारी बैठक सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई जिसमें सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी। सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि साइकिल यात्रियों का जत्था साइकिल मार्ग कस्बा व गांवों में स्थान-स्थान पर ठहरकर लोगों से भेंटकर पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों तथा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पूर्व सरकार के समय में सम्पादित बड़ी-बड़ी योजनाओं व कार्यों की जानकारी देंगे तथा कार्यक्रमों की वर्तमान स्थिति का आंकलन भी करेंगे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने जानकारी दी कि लोकतंत्र बचाओ समग्र क्रान्ति यात्रा 26 जुलाई को बलिया से चलकर 02 अगस्त की शाम को फैजाबाद की सीमा पर पहुॅंचेगी। तैयारी बैठक में सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, भागीरथी तिवारी, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, जिला सचिव मनोज जायसवाल, संजय यादव, मो0 असलम, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मो0 एजाज, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, अनु0 जाति/जन0 प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओरौनी प्रसाद पासवान, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्लाह, जय प्रकाश यादव, छोटेलाल यादव, सियाराम निषाद, के0के0 पटेल, वेद प्रकाश यादव, सतीश यादव, डाॅ0 घनश्याम यादव, म0 अनिल मिश्रा, चैधरी बलराम यादव, प्रथम प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जुलाई सोमवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में दिन 12 बजे से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता सभा के जिलाध्यक्ष सरफराज नसरूल्लाह करेंगे। बैठक में सभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रियाज अली राजू व प्रदेश सचिव हाजी अहमद उल्ला पर्यवेक्षक के रूप में शामिल होंगे जो संगठन की समीक्षा करेंगे।