कुमारगंज। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के डॉ बद्री प्रसाद पांडे स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के नए प्रबंधक के रूप में अनिल कुमार पांडे ने शुक्रवार 14 दिसम्बर को कार्यभार ग्रहण किया। विगत दो दिसम्बर को हुए विद्यालय की कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से अनिलकुमार पांडेय को नया प्रबंधक चुना गया।पूर्व प्रबंधक डॉ अरिसूदन पांडे ने वर्ष 1986 से 14 दिसंबर 2018 तक लगभग 32 वर्षों तक लगातार विदयालय की सेवा की। शुक्रवार दोपहर बाद विदयालय पहुचे अनिल कुमार पांडेय का प्रधानाचार्य डॉ शशिशेखर सहित अन्य कर्मचारियो ने स्वागत किया । विद्यालय की नई कार्यकारणी में अरिसूदन पांडेय सभापति,सत्यदेव पांडेय उपसभापति तथा श्रीमती संध्या को मंत्री चुना गया ।
सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के प्रबंधक बने अनिल कुमार पांडेय
32
previous post