in

आचरण व चरित्र को ठीक करना हमारी प्राथमिकता :दुर्गापाल

अयोध्या। जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है ,अपने आचरण और चरित्र को ठीक करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए ।उक्त विचार स्काउटिंग के वयस्क प्रशिक्षण शिविर में वृहद शिविराग्नि समारोह में वरिष्ठ डाक अधीक्षक जेबी दुर्गापाल ने व्यक्त किए। उनके साथ मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं कवित्री डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने की। कब मास्टर और फ्लॉक लीडर द्वारा पारंपरिक रूप से मुख्य अतिथि के स्वागत के पश्चात अग्नि प्रज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया। जिसमें प्रतिभागियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मंचन किया। इसके पूर्व स्काउट संस्था के जिला संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं जिला संगठन आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने स्कार्फ और वागल पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। समारोह के दौरान एडवांस कोर्स के लीडर ऑफ द कोर्स नज़ीर मुकबिल,रविंदर कौर सोखी तथा फ्लॉक लीडर कोर्स की रीता राठौर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विभिन्न सामाजिक विषय को छूते हुए प्रतिभागियों ने लघु नाटिका, जंगल डांस एव सामूहिक गीत आदि की मनोहारी प्रस्तुति की। अध्यक्ष डॉक्टर मल्होत्रा ने स्वरचित कविताओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ रमाशंकर ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा और ध्वजारोहण के साथ हो गया। समापन अवसर पर कब मास्टर कोर्स के लिए कब मास्टर कोर्स के प्रभारी गंगा विष्णु पाठक ने प्रतिभागियों को अपना आशीर्वचन प्रदान किया और सदैव सन्मार्ग पर चलने का आवाहन किया। इस मौके पर क्वार्टर मास्टर महेंद्र सिंह ,ज्योति सिंह,केशरी मिश्रा, राम आसरे, बरसाती राही, गौरव सिंह, कनक श्रीवास्तव, शशांक यादव, ललित कुमार,नंदलाल पाल हरकेश सिंह, रामविलास गुप्ता, जितेंद्र कुमार राजेंद्र प्रसाद वर्मा आदि मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लाइफ केयर को हराकर एमआईसी मुम्बई ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के प्रबंधक बने अनिल कुमार पांडेय