The news is by your side.

सपना फाउंडेशन ने यात्रियों को शर्बत पिलाकर पहुंचायी राहत

सेवा करने वालो का किया सम्मान

अयोध्या । सामाजिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने वाली संस्था सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रचंड गर्मी और भयंकर लू से राहत देने के लिए रेल यात्रियों को पेठा,बिस्किट,शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर राहत पहुंचाई। संस्था अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ने जल सेवा शिविर का उद्घाटन किया और इस कार्य में 10 दिनों से लगे स्काउट गाइड के निःस्वार्थ सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। द्वितीय चरण के समापन अवसर पर बबिता साहनी और डॉ मल्होत्रा ने स्काउट और गाइड को सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किए । इस चरण के प्रभारी श्री गौरव सिंह को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया । विगत बारह वर्षों से निरंतर स्काउट संस्था द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य के लिये स्काउट संगठन कमिश्नर अनूप मल्होत्रा की सराहना भी की गई। जल सेवा शिविर में सपना फाउंडेशन के सदस्यों ने सियालदह एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस तथा अन्य रेलगाड़ियों के जनरल डिब्बे में जाकर पानी ठंडा पानी और बिस्किट प्रदान किया ।
जल सेवा शिविर के इस मौके पर बबिता साहनी,अनिल मल्होत्रा,भारती वैश्य, शशि मनूचा,गौरव सिंह,विशाल पांडेय, मुकेश साहू,महेन्द्र सिंह, ज्योति मल्होत्रा,सुशीला यादव,पुष्पा श्रीवास्तव,किरन अरोरा,कनक श्रीवास्तव, संगीता चैरसिया ,प्रख्यात कवि रामानन्द सागर आदि मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  एडी बेसिक ने बच्चों संग टाट पट्टी पर बैठकर चखा एमडीएम

Comments are closed.