जंग-ए-आजादी की मशाल थे मंगल पाण्डेय: सूर्यकांत
फैजाबाद। शहीद स्मारक समिति ने शहीद स्मृतिका चैक में सेनानी मंगल पाण्डेय की जयंती मनायी। इस अवसर पर उपस्थित लागों ने पुष्पांजलि अर्पित किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रकाश कुमार गुप्ता, राधेश्याम श्रीवास्तव, सूबेदार इतकाद हुसैन, वी.वी. मिश्रा, कवीन्द्र साहनी, शरद सिंह, सुभाष यादव, सरदार करमजीत सिंह, सरदार मंजीत सिंह व समिति के संयोजक ओम प्रकाश सिंह नाहर शामिल थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने सेनानी मंगल पाण्डेय के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला।
वहीं शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कान्त पाण्डेय ने मंगल पाण्डेय को जंग ए आजादी की मशाल बताया है । संस्थान की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि अंग्रेजो की खौफ से सहमे अवाम की हिम्मत मुकाबला करने की नही थी।इन परिस्थियो मे अपनी कुर्बानी ने मंगल पाण्डेय ने देशवासियो को जंग के लिए हिम्मत दिया । श्री पाण्डेय ने कहा कि इतिहासकार घटना के तथ्यो को चाहे जिस प्रकार की व्याख्या करे पर उनकी कुर्बानी हमे और हमारी नश्लो के लिए प्रेरणाश्रोत बनी रहेगी । बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी एवं संचालन सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने किया ।संस्थान के सदस्यो ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया । बैठक मे उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सेठी, हामीदा अजीज, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू, राजू खान, देवेश ध्यानी, विकास सोनकर, आशीष जायसवाल विनीत कनौजिया, आदि मौजूद थे ।