The news is by your side.

फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहा स्वच्छता अभियान

सोहावल-फैजाबाद।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को विकास विभाग ने मजाक बनाकर रख दिया।सफाई के नाम पर हाथ में ताड़ का झाड़ू पकड़ा फोटो खिंचाई और अभियान को पूरा मान लिया।
बुधवार को विकास खण्ड सोहावल से जुड़े खण्ड विकास अधिकारी अबूबकर खान की अगुवाई में कार्य वाहक ए डी ओ पंचायत शिव कुमार चतुर्वेदी के साथ कुछ सफाई कर्मी प्रधान प्रतिनिधि खिरौनी सत्यनाम सिंह सहित सुचित्तागंज बाजार के कुछ व्यापारी बाजार में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए एकत्रित हुए।बाजार वासियों को उम्मीद जागी की वर्षात से पहले शायद बाजार में दोनों तरफ बजबजाती नालियां साफ हो जाएंगी। जल निकास का मार्ग साफ हो जाने से बाजार में जल भराव की समस्या कम हो जायेगी। लेकिन यह उम्मीद धरी की धरी रह गयी।सफाई अभियान पर पहुंचे लोगों ने कुछ मिनट के लिए हाथ मे झाड़ू पकड़ा फोटो खिंचाई और चले गये।गांव पंचायतों में नियुक्त सफाई कर्मी तो फोटो तक खिंचवाने नही जाते जहाँ वर्षो से नालियां गन्दगी से भरी पड़ी हैं। नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है।सफाई न होने से ग्रामीण संक्रामक रोगों का शिकार हो रहे है।पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी अबूबकर खान ने बताया कि सभी राजस्व ग्राम के सफाई कर्मियों को विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया है।सुचित्तागंज बाजार से अभियान की शुरूआत हुई है।यहाँ दोनों तरफ की नाली बाजार बन्दी के दिन शनिवार को साफ करायी जायेगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्रधानमंत्री का चेहरा ज़रूरी नहीं देश से भाजपा और मोदी को हटाना ही लक्ष्य : डॉ. निर्मल खत्री

Comments are closed.