फैजाबाद। गांव व गरीबों की हकमारी मंे प्रधानमंत्री मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी की सरकार लगी है। गरीबों, दलितों के नाम आवास, राशन, राजेगार और पेंशन योजना में कटौती की जा रही है। हक हकूक की मांग को लेकर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा भाजपा सरकारों के खिलाफ आरोपपत्र जारी करेगा। यह विचार संवाददाता सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारें दलितों, आदिवासियों गरीबों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। गांव गरीबों का आन्दोलन तेज किया जायेगा। इस मौके पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जलाई से सितम्बर तक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अखिलेश चतुर्वेदी, राम भरोस अतीक अहमद भी मौजूद रहे।
0