कहा घटना मे भगवा गैंग सक्रिय भूमिका में
फैजाबाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल थाना महराजगंज की ग्राम सभा हैसा के पीड़ित परिवार से मुलाकात किया ।पार्टी नेताओ ने आरोप लगाया कि इस घटना मे भगवा गैंग सक्रिय भूमिका मे है ।गांव के आपसी विवाद मे गत 1 जुलाई को बाहरी गुन्डो ने हमला करके दलितो एवं मुस्लिम समुदाय के लोगो की पिटाई किया ।इसमे आधा दर्जन लोग घायल हुए ।
पार्टी की राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी, कामरेड सूर्य कान्त पाण्डेय, रामजीराम यादव, देवेश ध्यानी आदि ने ग्रामीणो से मिलने के बाद आरोप लगाया कि पुलिस ने मुकदमे को न्यूनीकृत करके हमलावरो को जानबूझकर बचाने का प्रयास किया है ।नेताओ ने कहा कि पुलिस ने सभी घायलो का डाक्टरी नही कराई और हमला करने वालो जिनकी संख्या चार दर्जन थी का मुकदमे मे जिक्र नही किया है । भाकपा नेताओ ने कहा कि गांव के लोग दहशत मे है ।पुलिस गांव मे दुबारा नही जा रही है ।इन नेताओ ने माग किया कि गांव मे पुलिस गश्त कराई जाय, मुकदमे की धारा बढाई जाये हमलावरो की गिरफ्तारी की जाए, संलिप्त भाजपा नेता को भी नामजद किया जाय ।नेताओ ने बताया कि शीघ्र ही वरिष्ठ अधिकारियो को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.