अयोध्या। स्नेह मिलन समारोह में सिन्धी समाज की प्रतिभाओं ने मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर सिन्धियत को जीवित कर दिया। प्रत्येक वर्ष की भाॅंति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा भारतीय सिन्धु सभा द्वारा रामनगर कालोनी में आयोजित दीपावली के अवसर पर स्नेह मिलन, प्रतिभा खोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभु झूलेलाल मंच पर हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद के निदेशक डाॅ0 रवि प्रकाश टेकचंदानी ने कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित माखेजा व संचालन कपिल हासानी व संतोष रायचंदानी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर गणपति बप्पा कार्यक्रम जिसकी निदेशिका कु0 नीलांगना, गणेश वन्दना निदेशिका चेतना वासवानी, सिन्धी डाण्डिया व वन्देमातरम् कार्यक्रम निदेशिका नेहा माखेजा व सहयोगी गिरीश कोटवानी, सिन्धी लोकनृत्य निदेशिका चाॅंदनी, पिता का महत्व निदेशक उमेश साधवानी, सिन्ध मुहीजीं अम्मा निदेशिका शालिनी राजपाल, बेटा-बेटी एक समान निदेशक मनीष रूपानी थे, आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुत हुई।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम सिन्ध मुहीजीं अम्मा निदेशिका शालिनी राजपाल, द्वितीय वन्देमातरम् कार्यक्रम निदेशिका नेहा माखेजा व सहयोगी गिरीश कोटवानी व तृतीय बेटा-बेटी एक समान निदेशक मनीष रूपानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रंगोली प्रतियोगिता से हुई जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम चाहत लधानी, द्वितीय हिमाद्री शर्मा, तृतीय चहक नानवानी को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में भाग लेने वाले विवके अमलानी, नीरज थारवानी, साहित मंध्यान, गौरव खत्री को भी मंच पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुखिया वरियल दास नानवानी, गिरधारी चावला, बूलचन्द चुंगलानी, गुरूमुख दास पंजवानी, रमेश आहूजा, हरीश मंध्यान, मोहन मंध्यान, राजकुमार मोटवानी, सत्य प्रकाश राजपाल, विश्व प्रकाश रूपन, सरल ज्ञाप्रटे, हितेश लखमानी, गौरव खत्री, कुलदीप हासानी, विशाल लखमानी, सागर माखेजा आदि समाज के प्रमुख लोग मौजूद थे।
2