हत्या के घर में मौजूद मां व भाभी से पुलिस ने नहीं की पूंछतांछ
गोसाईगंज। बेटी हंता पिता गोपी कसौधन और भाई विकास गुप्ता व विशाल गुप्ता को गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिता और भाईयों पर आरोप है कि उन्होंने 20 वर्षीया रचन उर्फ रोली को घर के अन्दर ही पहले गला घोंटकर मौत के घाट उतारा उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गापथ रोड़ तेलियागढ़ में किराना व्यवसायी गोपी कसौधन का दो मंजिला मकान शुक्रवार को दोपहर परिवार वाले कहीं बाहर गये थे जब घर लौटे तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बताया कि उसकी बेटी रचना ने मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गयी। जिस समय लोगों को बताया गया कि रचना ने आत्महत्या कर लिया है उस समय मृतका का पिता गोपी कसौधन मकान के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किराने की दूकान पर मौजूद था। आनन फानन में शव को दिलासीगंज घाटपर ले जाकर जल प्रवाहित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया। उसी समय घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस गोपी कसौधन के घर पहुंची तो उसने देखा कि मृतका की जीभ निकली हुई है प्रथम दृष्टया मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद पुष्टि हुई कि भोर चार बजे ही रचना की मौत हो चुकी थी उसकी मौत का कारण गला घोटना दर्शाया गया इसके अलावां मृतका के शरीर पर चोट के तमाम निशान भी पाये गये। कोतवाली पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए हत्या के आरोप में मृतका के पिता गोपी कसौधन पुत्र राम शंकर कसौधन व उसके दोनो पुत्र विकास गुप्ता व विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया तीनों हत्यारोपियों को शनिवार को अदालत के सामने पुलिस ने पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि जिस समय रचना गुप्ता की हत्या की गयी उस समय घर में उसकी मां और भाभी भी थीं परन्तु पुलिस ने इन दोनों को अभी तक न गिरफ्तार किया है न तो कड़ी पूंछताछ ही की है। माना जा रहा है कि मृतका की मां और भाभी को पुलिस बचाने का कार्य कर रही है। आॅनर किलिंग में की गयी यह हत्या गोसाईगंज व आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।