बाबा साहब के सम्मान के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी सपा : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-कहा-बाबा साहब के अपमान का जनता मिल्कीपुर के उपचुनाव में देगी जवाब

मिल्कीपुर। संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की पर दिए गए बयान को लेकर समाजवादी पार्टी आर-पार के मूड में नजर आ रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा के रायपट्टी स्थित गहनागदेव बाबा के स्थान पर समाजवादी पार्टी द्वारा लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ जनजागरण सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य तिथि शिरकत करने पहुंचे अयोध्या- फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरीके से संसद भवन के भीतर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। समाजवादी पार्टी इस अपमान को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और बाबा साहब के सम्मान के लिए व संविधान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि देश के गृहमंत्री सार्वजनिक रूप से देशवासियों से अपने द्वारा दिए गए बयान पर माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति गृहमंत्री को बर्खास्त करें। लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को बदलने की बात कह रहे थे। अब बाबा साहब का ही अपमान करने पर उतारू हो गए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को जिताकर जनता बाबा साहब के अपमान का बदला लेगी। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार जिस तरीके से तानाशाही कर रही है। समाजवादी पार्टी यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी आज महंगाई,बेरोजगारी व किसानों की समस्या चरम पर है। सरकार इन समस्याओं के समाधान के बजाय देश के संविधान को ही कुचलना चाहती है।

इसे भी पढ़े  प्रयागराज महाकुंभ मेले से अयोध्या पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब

जिस तरीके से भाजपा के लोग लगातार संविधान और बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं इसका जवाब मिल्कीपुर के उपचुनाव में जनता जरूर देगी और समाजवादी पार्टी की प्रचंड जीत होगी। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ जुट जाए और जिस तरीके से भाजपा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है। इसको आम जनमानस तक घर-घर बताने का काम करें और उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएं।

कार्यक्रम को छोटे लाल यादव, अनूप सिंह, राम जी पाल, माखनलाल यादव,लालदेव चौरसिया, सोहनलाल रावत,जय सिंह राणा, सुनीता कोरी, प्रहलाद रावत सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya