मजदूर यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फैजाबाद। आॅल इण्डिया इंजीनियरिंग एण्ड जनरल मजदूर यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल अर्जुन लाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से साकेत महाविद्यालय के 22 और श्री बालाजी मूलचन्द बुक सेलर के 19 निष्कासित कर्मचारियों की बहाली की मांग किया। डीएम को अवगत कराया गया कि निष्कासित कर्मचारी का परिवार परेशान है ऐसी दशा में इन कर्मचारियों को श्रम सुविधाएं दिलाकर काम पर वापस रखवाया जाय। जिलाधिकारी ने सीआरओ मुख्य राजस्व अधिकारी ओपी गुप्ता को आदेश दिया कि निकाले गये कर्मचारियों के प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही करके एक सप्ताह के भीतर समस्या का हल करायें। यूनियन ने चेतावनी दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर समस्या का निराकरण न हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा।