The news is by your side.

सांसद ने कार्यकर्ताओं साथ लगाई झाडू

फैजाबाद। अयोध्या के मणिराम दास छावनी के निषाद कालोनी में सांसद लल्लू सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाया। सांसद के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगायी तथा लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सांसद ने आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर चैपालें लगाकर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
आशापुर में चैपाल के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम आदमी व गरीबों के प्रति समर्पित है। योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को मिल रहा है। निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत आर्थिक रुप से कमजोर लोगो को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया गया है। अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं दी है। यहां पयर्टन के विकास के लिए कई कदम उठाये गये है। सांसद ने इसके बाद समाहकला, मित्रसेनपुर, कुशमाहा, पूरे हुसैन, भदोखर, शिवदासपुर में चैपाल लगायी। इस अवसर पर रमापति पाण्डेय, प्रतीक श्रीवास्तव, रमाकांत विश्वकर्मा, पूर्व चेयरमैन राधेश्याम गुप्ता, डा कनक बिहारी पाठक, श्याम जी जायसवाल व अनूप सिंह राजू, मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  1800 मतदान कार्मिको को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

Comments are closed.