फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर कामरेड श्रवण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधी पार्क में प्रतिमा की सफाई किया गया।सफाई अभियान में कामरेड रामजी तिवारी,जनौस जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,मोहित सोनकर,अरविंद,कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी शामिल रहे।
जनौस के पूर्व सचिव व पार्टी नेता कामरेड श्रवण श्रीवास्तव ने कहा कि आज युवा भ्रमित है गांधी के विचारों को युवाओ को अपनाना होगा। कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि आज जब देश मे गांधी की प्रांसगिकता बढ़ रही है उस दौर गांधी को लोग भुला रहे है ऐसे में युवाओ को आगे आने की जरूरत है। जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि देश की आजादी का पहला बिगुल गांधी ने फूंका है और अग्रेंजो को मजबूर कर दिया देश को छोड़ने के लिए।लेकिन आज की सरकारें सिर्फ गांधी के नाम का उपयोग कर रही है आज गांधी के विचारों को आत्मसात करके अहिंसा का मार्ग अपना कर आगे चलना होगा।
1