फैजाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ कर घटिया सड़क निर्माण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ सड़क को गड्ढा मुक्त करने का झूठा दावा कर रही है अप्रैल-मई 2018 में बनी नहर की पटरी उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। ज्ञात हो कि बीकापुर विधानसभा के ताजपुर कोड़रा तहसील सोहावल अंतर्गत ताजपुर कोड़रा माइनर की सड़क बलिदान के पुरवा मसौधा सोहावल संपर्क मार्ग तक मौजूदा विधायक के प्रस्ताव पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्पेशल मरम्मत कार्य के द्वारा नहर की पटरी पर सड़क बनाई गई है जो सड़क बनने के मात्र चार से 5 माह के अंदर उखड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे का रूप ले लिया है पूरे पहली सरियावा, बाला सराय ,महावा आदि स्थानों पर सड़क ने भयावह रूप धारण कर लिया है जिससे राहगीरों की जान पर खतरा मंडरा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों व ग्राम वासियों में रोष है। रालोद जिला अध्यक्ष चैधरी राम सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जनपद के जिला अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार को लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर शीघ्र कार्रवाई कर सड़क को गड्ढा मुक्त करने की मांग की है।
रालोद ने घटिया सड़क निर्माण कराने का लगाया आरोप
31
previous post