जिला हैण्ड बाल संघ ने किया आयोजन
अयोध्या । अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयी महिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में पूर्वाचंल विश्वविद्यालय जौनपुर से उपविजेता बनकर लौट रही शिमला विश्वविद्यालय हिमाचंल की टीम का रेलवे स्टेशन पर जिला हैण्डबाल संघ अयोध्या के पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत कर उन्हे समानित किया जिला संघ की मेहमान नवाजी से गदद टीम की खिलाड़ियों ने इस अनूठे प्रयास की खुले कंठ से सराहना की ।
उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के सयुक्त सचिव पर परमेन्द्र सिंह ने बताया की हिमाचल की टीम का रेलवे स्टेशन पर संघ के नवनियुक्त चेयरमैंन राजीव सिंह ने बुके व पुष्प गुच्छ भेट कर उनकी सफलता पर खुशी का इजहार किया संघ ने टीम के सभी सदस्यों स्वलपाहार व लंच पैंकिट प्रदान किया । हिमाचंल टीम की कोच स्नेहा चौधरी ने जिला संघ को धन्यवाद देते हुये कहा की यह एक नयी पहल है जिसकी खुले दिल से सराहना की जानी चाहिए। स्वागत करने वालो में अजय सिंह,पंजक यादव,आलोक श्रीवास्तव,विजय सिंह,उमेश गुप्ता,मनीष सिंह,अमर सिंह,दीपक शर्मा,सचिन यादव,कृष्ण मोहन जयसवाल, सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थिति थे ।