लोकसभा चुनाव को लेकर सपा की हुई सेक्टर बैठक
अयोध्या। सपा-बसपा गठबन्धन उत्तर प्रदेश में 75 सीटें जीतेगा। आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव में 75 सीटों पर सपा-बसपा का परचम लहरायेगा। यह बातें शहीद भवन पर आयोजित सेक्टर बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फैजाबाद लोकसभा की सीट सपा कोटे में देने के लिये आभार व्यक्त किया। बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिये सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बूथ व सेक्टर स्तर पर कार्य करें और घर-घर जाकर सपा सरकार में किये गये कार्यों के बारे में बतायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार से त्रस्त है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बीकापुर विधान सभा की सेक्टर बैठक में सभी सेक्टर प्रभारी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश से आये पत्रों को पढ़कर सेक्टर प्रभारियों को सुनाया गया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा भेजे गये पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी के सम्बन्ध में 24 व 26 फरवरी को सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक होगी। जनपद की पॉंचों विधान सभा रूदौली, अयोध्या, मिल्कीपुर, गोशाईगंज व बीकापुर में 24 फरवरी को सेक्टर प्रभारियों व 26 फरवरी को सेक्टर व बूथ प्रभारियों की अलग-अलग विधान सभाओं की बैठक होंगी। उन्होंने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने प्रदेश से आये पत्र के निर्देशानुसार सेक्टर व बूथ प्रभारियों के बैठक के लिये रूदौली का प्रभारी व जिला सचिव मनोज जायसवाल, अयोध्या प्रभारी व जिला सचिव हाजी असद अहमद, गोशाईगंज प्रभारी व जिला सचिव राम सुन्दर यादव, मिल्कीपुर प्रभारी व जिला महासचिव बख्तियार खान व बीकापुर प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ को नामित किया जो आवंटित विधान सभा क्षेत्र 24 व 26 फरवरी को आयोजित सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता बीकापुर विधान सभा के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व संचालन बीकापुर विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव, जय प्रकाश यादव, डा0 अनिल यादव, जगजीवन पटेल, शोभनाथ यादव, रामअचल यादव आलू नेता, नदीम खान, डा0 शिवकुमार, चन्द्र प्रकाश यादव, दानू यादव, जयसिंह रावत, मनोज यादव, अम्बुज निधि, सती प्रसाद, अंगद यादव, राम नारायण चौहान, खामा यादव, अरविन्द कोरी, गंगाराम वर्मा, प्रदीप यादव, शिव प्रसाद प्रजापति, संतोष यादव, गौतम वर्मा, राजू गौड़, राजेश यादव, अशोक यादव, रामबक्श यादव मौजूद रहे।