बैंक से पैंसा निकालने वालों को बनाते थे निशाना
रूदौली । बैंक से पैसा निकालकर घर जाने वाले ग्राहकों को लूटने वाले एक अपराधी को रूदौली पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया। जबकि एक मौके से फरार बताया जा रहा है ।पकड़े गए अभियुक्त ने कोतवाली क्षेत्र की दो लूट में शामिल होने की बात बताई है।
जानकारी के अनुसार लगभग एक माह पहले भारतीय स्टेट बैंक की भेलसर शाखा से भेलसर निवासी हाजी सहिबुद्दीन 49000 रुपये निकाल कर साइकिल से अपने घर भेलसर गांव जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आरा मशीन के पास बाइक सवार बदमाशों ने 49000 रुपये लूट लिए थे जिसमें बुजुर्ग हाजी सहिबुद्दीन साइकिल से गिरकर घायल भी हो गए थे। उसके बाद 2 नवंबर को बाइक सवार लुटेरों ने जिला बाराबंकी की थाना टिकैत नगर अंतर्गत ग्राम खजुरी निवासिनी अफसाना पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद नफीस ने भारतीय स्टेट बैंक भेलसर से ही अपनी बेटी की शादी के लिए 90000 रुपये निकाल कर अपने बेटे सलमान के साथ बाइक से अपने घर ग्राम खजुरी थाना टिकैत नगर जिला बाराबंकी जा रही थी।महिला जैसे ही भेलसर चैकी से लगभग 200 मीटर भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर ग्राम बनगांवां के निकट पहुंची तभी पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीनकर महिला को धक्का देकर गिरा दिया और शुजागंज अख्तियार पुर मार्ग की तरफ भाग निकले थे। तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर चैकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह,उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाठक व हमराही जितेंद्र यादव के साथ पहुंचकर आरोपी सुरेश पासी पुत्र राम सुफल निवासी खंडासा को भेलसर शुजागंज मार्ग पर ग्राम बनगांवा की पुलिया के पास से अपने साथी के साथ लूट की योजना बनाते दबोच लिया।वहीँ उसका अन्य साथी मुमताज पुत्र नसीम निवासी अलीपुर खजुरी थाना इनायतनगर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 18 हजार 500 सौ रुपए बरामद हुए।चैकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश पासी पहले भी विभिन्न धाराओं में जेल जा चुका है। आरोपी को पूर्व में दर्ज मु0अ0 सँ0 400/18 व 434/18 धारा 392 व 411 में जेल भेज दिया गया।