पीएचसी सैदपुर में आंख परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रूदौली। विधायक रामचंद्र यादव ने आंख के आपरेशन वाले 13 मरीजों को बस में बैठाकर अयोध्या अस्पताल भेजवाया। बाद में स्वयं भी अस्पताल पहुंचकर उनके इलाज में कोई कोताही न होने पाने को कहा। विशेष सेवा सप्ताह अंतर्गत बुधवार को पीएचसी सैदपुर में आंख परीक्षण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सीएचसी मवई अधीक्षक डा. रविकांत की देखरेख में हुआ। यहां स्वास्थ्य शिविर में कुल 403 मरीजों को दवाइयां बांटी गई। इसके अलावा 73 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 13 मरीज ऐसे पाए गये। जिनका आपरेशन होना है। यहां कैंप में इलाकाई विधायक ने पहुंचकर जायजा लिया। ग्रामीणों से स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं मिलने की जानकारी ली। पीएचसी सैदपुर में चिकित्सकों की मौजूदगी के बारे में भी पूछा। उन्होंने आपरेशन के लिए मिले 13 बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को बस में बैठाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। यहां कैंप में डा. रविकांत, डा. उबेदुर्रहमान, डा. विजय सिंह, नरसिंह, फार्मासिस्ट शिवाजी वर्मा व वार्ड ब्वॉय आशिफ और हीरालाल के अलावा अयोध्या आई हास्पिटल के डाक्टरों की टीम मौजूद रही।