स्वच्छता ही सेवा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
फैजाबाद। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में नारी शक्ति क्षेत्र स्तरीय समिति, महिला उत्थान क्षेत्र स्तरीय समिति ने जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा फैजाबाद के मार्गदर्शन में एक रैली का आयोजन किया रैली लालबाग पानी टंकी से निकल कर फतेहगंज क्रॉसिंग होते हुए वजीरगंज जब्ती के रास्ते हैदरगंज तक गई रैली में महिलाओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ,खुले में शौच जाओगे तो बीमारियां ही पाओगे के नारे लग रहे क्षेत्र स्तरीय समिति की महिलाओं की तरफ से गलियों में झाड़ू लगाकर सफाई करने का संदेश दिया रैली में सिटी मिशन मैनेजर डूडा श्रीमती गरिमा सरोज संदर्भ संस्था मॉडर्न ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की तरफ से एसपी सिंह अनीता द्विवेदी सबीहा शकील विजयलक्ष्मी अनिता चैरसिया रेखा अनूप सिंह मेनका सिंह सहित अन्य ढेर सारी महिलाएं उपस्थित रहे।