सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक: शीतला पाठक
मिल्कीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिए गए सत्य अहिंसा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने तथा देश के आजादी में किए गए त्याग -बलिदान को जनमानस के बीच में रखने तथा आजादी के विरोध करने वाले तथाकथित सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ महात्मा गांधी के विचार को जन आंदोलन बनाने के नियत से अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मिल्कीपुर ब्लाक में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निकलने वाली प्रभात फेरी के क्रम में आज मिल्कीपुर ब्लाक के इनायत नगर बाजार, नलकूप नंबर 5 चैराहे से ब्लॉक परिसर होते हुए तहसील परिसर तक एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी में कांग्रेस जन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम ,गाते हुए आगे बढ़ रहे थे प्रभात फेरी तहसील परिसर में पहुंचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई ,जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवपूजन पांडे ने किया तथा संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक मास्टर जेबी सिंह ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा व बृजेश रावत ने कहा कि देश आज विषम परिस्थिति में खड़ा है एक तरफ वह लोग हैं जो देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने में तत्पर रहें और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों के खिलाफ अंग्रेजों का साथ देकर उनकी मुखबिरी का काम किया करते थे ,जनता को पुराने इतिहास याद कर भावी राजनीतिक निर्णय लेना होगा !जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदास वर्मा ने महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलकर समाज एवं देश के विकास की बात कही !कांग्रेश पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ,ओम प्रकाश सिंह, अंबरीश कौशल ,सुधीर प्रदीप ,गयादीन पासी ने उपस्थित जनसमूह से निवेदन किया भारत की अस्मिता की रक्षा करने के लिए वह आगे आए, आज देश को कुछ सांप्रदायिक शक्तियां विघटित करने की साजिश रच रही है, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में घनश्याम त्रिपाठी फूलचंद यादव, विजय पांडे ,गंगाराम यादव, रामबली रावत, युवक कांग्रेस के रणजीत सिंह ,संजय तिवारी ,शैलेश शुक्ला ,जय बहादुर सिंह ,गीता पाठक ,कमलेश चैहान ,शिव बहादुर दुबे, भगवान बहादुर शुक्ला, पाटन दिन दूबे ,कमलेश शर्मा ,त्रिभुवन मिश्रा, ऋषिकेश तिवारी, रामभरोस यादव सेवादल के शर्मा जी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।