-
कहा- प्रभु श्रीराम समाजवादियों के लिए ईष्ट देव व भाजपा के लिये वोट देव
-
दिवंगत राज बहादुर यादव के परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस
फैजाबाद। आरएसएस भाजपा का मुखौटा है। भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में जनता भाजपा को हटायेगी। यह बातें विधान सभा के नेता विरोधी दल रामगोविन्द चौधरी ने सर्किट हाउस पहुॅंचकर सपा के कार्यकर्ताओं से कही। श्री चौधरी के सर्किट हाउस पहुॅंचने पर गंगासिंह यादव की अगुवाई में माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। श्री चौधरी ने कहा कि शहरों के नाम बदलने से विकास नहीं होगा। विकास काम करने से होगा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम समाजवादियों के लिए ईष्ट देव हैं और भाजपा के लिये वोट देव हैं। जब-जब चुनाव आता है भाजपा राम का नाम लेकर व मन्दिर निर्माण का ढोंग करके देश व प्रदेश की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि कानून बनाकर राम मन्दिर का निर्माण कराया जाये। केन्द्र में भाजपा की सरकार बने साढ़े चार साल बीत चुके हैं। इस बीच मोहन भागवत ने मन्दिर निर्माण की बात नहीं कही। आज जब लोकसभा के चुनाव नजदीक है तो भाजपा व आरएसएस के लोगों को राम और मन्दिर निर्माण की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पूर्व की अखिलेश सरकार की योजनाओं का फीता काट रही है। उन्होंने कहा कि 2017 में योगी सरकार ने प्रदेश की भोली-भाली जनता से जो भी वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं हुआ है। प्रदेश के किसानों का किसान कर्ज माफी के नाम पर बेवकूफ बनाया गया। दस रूपये से लेकर पचास रूपये तक किसानों का कर्ज माफ कर उन्हें कर्ज माफी का प्रमाण पत्र सौंपकर उनका मजाक उड़ाया गया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव नेता जी का आशीर्वाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूरी पार्टी को है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2019 के लिये तैयार रहे। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि श्री चौधरी का जनपद पहुॅंचने पर सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया व कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया। प्रवक्ता ने बताया कि श्री चौधरी सपा के पूर्व जिला महासचिव स्व0 राज बहादुर यादव के अयोध्या स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर ढाँढस बँधाया और स्व0 राज बहादुर यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने सपा के जिला सचिव व पार्षद हाजी असद अहमद व बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महमूद के भाई 95वें वर्षीय हाजी अहद के निधन पर उनके आवास पहुॅंचकर शोक प्रकट किया। उन्होंने मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय यादव के भतीजे शिवम् यादव के निधन होने पर उनके साहबगंज स्थित आवास पर पहुॅंचकर परिजनों से मिलें व शिवम् यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, सपा नेता धर्मवीर बग्गा, बाबूराम गौड़, बख्तियार खान, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, शैलेन्द्र यादव, श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, शिवबरन यादव पप्पू, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, मनोज जायसवाल, जाकिर हुसैन पाशा, वसी हैदर गुड्डू, सपा पार्षद दल के नेता विशाल पाल, पार्षद रामभवन यादव, औरंगजेब खान, उमेश यादव, रिजवान हसनैन, इरशाद इदरीशी, राम अजोर यादव व एजाज अहमद, रक्षाराम यादव, शादमान खान, संजीत सिंह, चन्द्रभान यादव, ओपी पासवान, अरशद आलम मोनू, हरीश सावलानी, मोहम्मद आसिफ चाॅंद, माजिद खान, महन्त अनिल मिश्रा, योगेश श्रीवास्तव मिन्टू, आभास यादव, बालयोगी महन्त रामदास, राकेश यादव आदि मौजूद थे।