फैजाबाद। गरीब, दलित, मजलूमों के मसीहा, संघर्षों के प्रतीक पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव को सपा कार्यालय लोहिया भवन में याद किया गया। 85वीं जयन्ती के अवसर पर सपा कार्यालय में उनके चित्र पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शासन-प्रशासन की ज्यादती के खिलाफ जब भी आन्दोलन की बात आती है तो स्व0 मित्रसेन यादव की याद आती है। उन्होंने कहा कि जो जज्बा, जो साहस व संघर्षों को नेतृत्व करने की क्षमता स्व0 मित्रसेन यादव में थी उसे पुनः जीवित करने की जरूरत है। युवाओं को उनके बताये हुए रास्ते पर चलना ही स्व0 मित्रसेन यादव को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि स्व0 मित्रसेन यादव फैजाबाद ही नहीं पूरे पूर्वांचल के नेता माने जाते थे। उन्हें लोग बाबू जी के नाम से जानते व पहचानते थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिये हमेशा संघर्ष किया करते थे। 1989 में लोकसभा के चुनाव में स्व0 मित्रसेन यादव ने फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से बाबरी मस्जिद व राम मन्दिर के निर्माण के चलते चल रहे आन्दोलन के दौरान भाजपा को हराया। वे संघर्षशील नेता थे। इस मौके पर सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि पूर्व सांसद स्व0 मित्रसेन यादव का जन्म मिल्कीपुर के भिटारी गांव में हुआ था। उन्होेंने कम्युनिस्ट पार्टी के साथ अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया। लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। प्रवक्ता ने बताया कि स्व0 मित्रसेन यादव पांच बार विधायक व दो बार सांसद रहे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित करने वालों में अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, कैन्ट सभासद मो0 अपील बब्लू, पूर्व सभासद वसी हैदर गुड्डू, छोटेलाल यादव, हामिद जाफर मीसम, श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, सनी यादव, अंसार अहमद बब्बन, मंजीत यादव, शाहबाज खान लकी, उस्मान जहीर, रवि साहू, जाबिर खान आदि मौजूद थे।
1
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail