शिविर में 180 मरीजों का किया गया परीक्षण
अयोध्या। रोटरी क्लब ग्रेटर द्वारा सोहावल क्षेत्र के दौलतपुर गाँव में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 180 मरीजो का नेत्र परिक्षण हुआ। 88 निःशुल्क चश्मे वितरित किये गए। 50 मरीजों को मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया जिनका ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। कार्यक्रम संयोजक रो पार्थ अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी मोतियाबिंद को लेकर अनेकों भ्रांतियां हैं, जिन्हें कैंप में दूर किया गया।
क्लब अध्यक्ष रो अमित अग्रवाल ने कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष दो निःशुल्कनेत्र परीक्षण एवं सर्जरी कैंप आयोजित किये जा चुके हैं। रो पियूष सिंघल ने कहा कि मोतियाबिंद आंखों का एक सामान्य रोग है। प्रायः पचपन वर्ष की आयु से अधिक के लोगों में मोतियाबिंद होता है, किन्तु युवा लोग भी इससे प्रतिरक्षित नहीं हैं। मोतियाबिंद विश्व भर में अंधत्घ्व के मुख्य कारण हैं। 60 से अधिक आयु वालों में ४० प्रतिशत लोगों में मोतियाबिंद विकसित होता है। शल्घ्य क्रिया ही इसका एकमात्र इलाज़ है, जो सुरक्षित एवं आसान प्रक्रिया है।
शुरू में मोतियाबिंद का कोई लक्षण नहीं होता अगर मोतियाबिंद का इलाज नहीं किया गया तो इससे स्थायी अंधता हो सकती है। हमें अपनी नजर का बहुत ज़्यादा ध्यान रखना चाहिए और मोतियाबिंद का पता लगाने के लिए नियमित रूप से आँखों की जांच करवानी चाहिए। इस अवसर पर रो संजीव सोनी, पुनीत रस्तोगी, संजय मित्तल, ललित बंसल, दीपक मेहरोत्रा, अनुराग वैश्य, मुकेश पचेरीवाला, दौलतपुर ग्राम प्रधान तौहीद आदि उपस्थित रहे।