in

स्वस्थ्य पशु हमारी समृद्धि और उन्नति का परिचायक : वेद गुप्ता

गौ माता को गुड़ खिलाकर व माल्यापर्ण करके विधायक ने किया पशु आरोग्य शिविर मेला का उद्घाटन

अयोध्या। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद मंडलीय पशु आरोग्य शिविर मेला का उद्घाटन अयोध्या विधानसभा के रामबली इंटरकालेज मड़ना में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उद्घाटन किया। मेले में पशुओं को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया तथा पशु को होने बीमारियों के विषय में पशुपालकों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चित्र पर दीप प्रज्जवलन करके किया।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्वस्थ्य पशुओं का होने समृद्धि व उन्नति का परिचायक है। दूध व इससे बने उत्पाद हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखते है। दुग्ध व्यवसाय वर्तमान में आय का एक बेहतर श्रोत है। पशुओं को स्वस्थ्य रखने के लिए उन्हें होने वाली बीमारियों के प्रति जागरुक होना आवश्यक है। सरकार पशुओं को स्वस्थ्य रखने के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए पशुपालको को कई सुविधाएं प्रदान करने के साथ में विभिन्न अवसरों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन सरकार तंत्र के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर विधायक श्री गुप्त ने गौ माता को माल्यपर्ण करके गुड़ भी खिलाया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा एके श्रीवास्तव, पशुचिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के अलावां महामंत्री अरविंद सिंह, अध्यक्ष हरभजन गौड़, राम गोपाल मांझी, संतराम यादव, ओम प्रकाश यादव मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सेवा शिविर में 101 नेत्र रोगियों का किया गया मोतियाबिंद ऑपरेशन

रोटरी ने नेत्र परीक्षण कैंप का किया आयोजन