कर्मचारियों ने शोषण व उत्पीड़न का परिवहन निगम पर लगाया आरोप
फैजाबाद। चार महीने से वेतन न मिलने व कई मांगों को लेकर परिवहन विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने जमकर हंगामा काटा. फैजाबाद मंडल के लगभग ढाई सौ कर्मियों ने परिवहन कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया और अपनी मांग एआरएम के सामने रखी.आउटसोर्सिंग कर्मियों की मांग है कि उन्हें 4 महीने से लम्बित दिलाया जाय और उनका रिनिवल किया जाय। मौके पर पहुंचे एआरएम रोडवेज नंदकिशोर चैधरी ने कहां की आउटसोर्सिंग कर्मियों की कोई समस्या थी तो उनको बताना चाहिए था लेकिन बिना नोटिस दिए हुए यह प्रदर्शन कर रहे हैं जो ठीक नहीं है. वही आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि एआरएम को कई बार बताया गया था कि 4 महीने सैलरी नहीं मिली है और ना ही उनका रिनिवल हो रहा है और रिनिवल करने के लिए उनका उत्पीड़न हो रहा है उनसे रिश्वत मांगी जा रही है और जिन कर्मियों का रिनिवल हो भी रहा है तो केवल 4 महीने के लिए वह भी बिना कोई रिसीविंग दिए हुए. जिसे यह भी नहीं मालूम होता कि आउटसोर्सिंग कर्मियों की रिनिवल हुआ कि नहीं। हालांकि एआरएम रोडवेज ने कहा की वेतन मुख्यालय से आता है और जल्द ही इनको वेतन मिल जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में नरेन्द्र बहादुर सिंह यादव, अशोक कुमार, विरेन्द्र यादव, अनिरूद्ध अवस्थी, कन्हैया यादव, शैलेन्द्र, राम कुमार, मोहित गुप्ता, मुकेश यादव, दिलीप कुमार, पूरन चन्द्र यादव, शिवशंकर यादव, अवधेश यादव, महेन्द्र कुमार यादव, पवन वर्मा, देव प्रकाश दूबे, राजेश पाल, अनूप कुमार, राकेश यादव, प्रेम प्रकाश, भीम पाण्डेय, अवधेश यादव, आदि शामिल थे।