सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र में हाइवे पर बंगाल से दिल्ली जा रहे टैकर यूपी 13 ए टी 5458 से ओवर टेकिंग के दौरान अकबरपुर डिपो की रोडवेज़ बस टकरा जाने से सवारियों में अफरा तफरी मच गयी ।पुलिस चौकी के सामने बस में मची चीख पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रविश कुमार यादव ने बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल कर दूसरे डिपो की बस से गंतव्य की ओर रवाना किया।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि अकबरपुर डिपो की बस संख्या यूपी 45 टी 5458 अम्बेडकरनगर से लखनऊ जा रही थी। बंगाल से दिल्ली की ओर जा रही साबुन बनाने के लिए फैटी नामक केमिकल लादकर जा रहे टैंकर से ओवरटेक के दौरान अनियंत्रित होकर टकराते हुए डिवाइडर पार करके बस क्षतिग्रस्त हुई है। सभी सवारी के सुरक्षित होने से सभी को दूसरी बस से गंतव्य की ओर रवाना करके टैंकर चालक को मय वाहन के हिरासत में लिया गया है।